'रोहित आपका करियर यहां खत्म होता है,' भारतीय कप्तान को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। मैच के आखिरी दिन भारत को 340 रनों का टारगेट मिला। भारत को उम्मीद थी कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी सीरीज की खराब फॉर्म को भुलाकर एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रोहित ने फिर से निराश करते हुए पैट कमिंस का शिकार बने और सिर्फ नौ रन ही बना सके।
रोहित के इस प्रदर्शन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनको ट्रोल किया जा रहा है। उनको लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मार्क वॉ ने बड़ा बयान दिया और कहा कि उनका करियर यहां खत्म हो जाता है।
रोहित को लेकर क्या बोले मार्क वॉ
सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे मार्क वॉ ने कहा, 'अगर मैं सेलेक्टर होता और हम सिडनी में निर्णायक मुकाबले के लिए जाते तो मैं उन्हें कहता कि रोहित आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद। आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम सिडनी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना रहे हैं और आपका करियर यहां खत्म होता है।'
Mark Waugh "If I was a selector now,if Rohit Sharma doesn’t make runs in the 2nd innings.I’d be saying ‘Rohit thank you for your service,you’ve been a great player,but we’re going to bring in Bumrah as captain for the SCG and that’s the end of your career"pic.twitter.com/cWppR28MAq
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 29, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने फिर किया निराश, खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही साथ, क्या लेंगे संन्यास?
अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सके रोहित
दूसरी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए रोहित ने शुरुआत तो अच्छी की थी, जहां उन्होंने सीरीज में पहली पारी इतनी गेंदें खेलीं। इस दौरान पहले 16 ओवरों में सराहनीय प्रदर्शन करते रोहित भारतीय पारी को संभालने नजर आए। हालांकि इसके बाद उनका ध्यान भटक गया और वो एक फ्लिक शॉट खेलने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। भारतीय कप्तान को आउट करने के बाद कमिंस ने उसी ओवर में केएल राहुल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को टेंशन दे दी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में बन गया महारिकॉर्ड, खुश हो गईं भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें