whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: यह क्या किया DSP साहब! सिराज को चुकानी पड़ सकती है अपनी इस हरकत की कीमत

मोहम्मद सिराज अपने बर्ताव के चलते बुरी फंस सकते हैं। सिराज ने अपने साथ-साथ टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ा दी है। आईसीसी भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है।
09:50 AM Dec 07, 2024 IST | News24 हिंदी
ind vs aus  यह क्या किया dsp साहब  सिराज को चुकानी पड़ सकती है अपनी इस हरकत की कीमत
Mohammad Siraj

Mohammad Siraj IND vs AUS: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभार आपका गुस्सा आपके लिए ही हानिकारक साबित हो जाता है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिख रहा है। सिराज ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी एक हरकत से खुद के साथ-साथ पूरी टीम की टेंशन बढ़ा दी है। सिराज को मैच खत्म होने के बाद आईसीसी की ओर से अपने बर्ताव के लिए कठोर सजा भी मिल सकती है। टेस्ट के पहले दिन सिराज ने क्या हुई गलती, वो आइए आपको बताते हैं।

Advertisement

गुस्से पर काबू नहीं रख सके सिराज

दरअसल, डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके थे। सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और अगली गेंद फेंकने के लिए तैयार थे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने लगभग अपना रनअप भी पूरा कर लिया था। हालांकि, तभी मार्नस लाबुशेन अचानक से क्रीज से हट गए थे। लाबुशेन ने सामने वाली साइट स्क्रीन पर एक फैन को जाते हुए देख लिया था, जिसके चलते वह क्रीज से हट गए थे। लाबुशेन ने यह बात सिराज को इशारों में समझाने की भी कोशिश की थी। मगर कंगारू बैटर का यह अंदाज सिराज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। सिराज ने गुस्से में आकर गेंद को स्टंप पर दे मारा था। इसके साथ ही वह लाबुशेन को भी कुछ कहते हुए नजर आए थे।

Advertisement

आईसीसी के नियमों के अनुसार, सिराज को जानबूझकर किसी खिलाड़ी की तरफ कुछ सामान फेंकने या हानि पहुंचने के प्रयास में कड़ी सजा मिल सकती है। मैच रेफरी ने सिराज की यह हरकत जरूर नोट की होगी और अब उनके खिलाफ क्या फैसला लिया जाएगा यह देखना होगा। हालांकि, सिराज द्वारा स्टंप की तरफ फेंकी गई गेंद से लाबुशेन चोटिल नहीं हुए थे और ना ही उन्हें गेंद लगी थी। मगर सिराज ने यह हरकत जानबूझकर की थी, जो उनके खिलाफ जा सकती है।

Advertisement

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। स्टार्क ने छह विकेट चटकाते हुए भारत की पूरी टीम को सिर्फ 180 रन पर ढेर कर दिया। टीम की ओर से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रन का योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 86 रन लगा दिए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो