'पीछे नहीं हटना है', सिराज के समर्थन में उतरा वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले दी ये सलाह
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई की वजह से ICC ने सिराज पर जुर्माना भी लगाया है। वहीं, इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री सिराज के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना आक्रामक रवैया जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिराज को जरा भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
सिराज के समर्थन में कही थी ये बात
मोहम्मद सिराज को लेकर बात करते हुए रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के न्यूज पेपर में लिखे अपने कॉलम में कहा, "अगर आप तेज गेंदबाज हैं और आप छक्का खाते हैं तो फिर आप क्या उम्मीद करेंगे। सिराज कुछ हद तक गुस्सा दिखा रहा था। यह तेज गेंदबाज का स्वभाव है। तेज गेंदबाज के रूप में आप चाहते हैं कि यह ऐसा ही रिएक्शन हो।"
Josh Hazlewood on Mohammed Siraj 🗣️ pic.twitter.com/YEW0cL1cZE
— CricketGully (@thecricketgully) December 10, 2024
उन्होंने लिखा, "जब मैं खेलता तो मेरा मानना था कि अगर आप को कोई कुछ कह रहा है तो आप को उसका जवाब वहीं पर देना है। यही बात मैंने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कोचिंग करते हुए खिलाड़ियों को कही थी। मैं अपने खिलाड़ियों से कहता था कि एक पल भी पीछे मत हटो।"
'हर खिलाड़ी जवाब देने को तैयार था'
उन्होंने कहा,"मैंने टीम को कहा था कि आप को पीछे नहीं रहना है। इस बात को टीम के हर खिलाड़ी ने मान लिया था। विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक और टीम का हर सदस्य ऑस्ट्रेलियाई टीम को जवाब देने के लिए तैयार था।"
Travis Head: "I swear I said well bowled."
Mohammed Siraj: "I also said well batted."
Travis Head: "Cool."pic.twitter.com/ODqRhHo2Eh
— Sameer Allana (@HitmanCricket) December 8, 2024
सिराज पर लगा जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में मैदान पर हुई बहस के लिए मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड सजा सुना दी है। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। वहीं, हेड पर जुर्माना तो नहीं लगा लेकिन उन्हें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया था।