IND vs AUS: 'फेवरेट' पोजीशन पर भी रोहित शर्मा का हाल बेहाल, फैंस ने कर दी रिटायरमेंट की मांग
Rohit Sharma: एडिलेड और ब्रिस्बेन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भी हाल बेहाल रहा, जहां वो एक बार से बल्ले से छाप छोड़ने में असफल रहे। मेलबर्न में रोहित केएल राहुल की जगह ओपनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उनका यह दांव चला नहीं और वो सिर्फ तीन रनों के निजी स्कोर पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछली 14 पारियों में उनके बल्ले से 12 से भी कम की औसत से रन निकले हैं। उनकी इस फॉर्म के बाद फैंस ने उन्हें टेस्ट से भी रिटायरमेंट लेने तक की नसीहत दे डाली है। आइए एक नजर डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर।
with rohit sharma in the team India is basically playing BGT with 10 players - Ravi Shastri
Ravi Shastri is not holding back. pic.twitter.com/EJRzYXbKve
— Kevin (@imkevin149) December 27, 2024
I have been watching cricket for 14 years, and I've never seen a more overrated player than Rohit Sharma.
— Krishna. (@KrishVK_18) December 27, 2024
Rohit Sharma replacing KL Rahul as opener. pic.twitter.com/u45qYw8hOn
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) December 27, 2024
Rohit Sharma in Last 14 Innings
6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3Runs : 155
Average : 11.07Time for Retirement from Test format!#INDvsAUS pic.twitter.com/A1DBQmBbQs
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) December 27, 2024
Jasprit Bumrah in this BGT: 25 Wickets
Rohit Sharma in this BGT: 22 Runs pic.twitter.com/Gk4NhYOyAy— Dinda Academy (@academy_dinda) December 27, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट की सुरक्षा में चूक, मैदान में पहुंचे फैन ने गले में हाथ डाल खिंचाई फोटो
सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेले थे रोहित
रोहित अपने बेटे के जन्म की वजह से पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में वापसी की। हालांकि रोहित मैच में कुछ खास नहीं कर सके। टीम यह मैच हार गई, जिसके बाद कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी की। रोहित ने एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए दो टेस्ट में सिर्फ 19 रन बनाए। रोहित ने इन दोनों मैच में ओपनिंग की जगह नंबर छह पर बैटिंग की और राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ नंबर ओपनिंग का जिम्मा संभाला।
कमिंस ने बनाया रिकॉर्ड
यह सातवीं बार है जब कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने 13 पारियों में रोहित को आउट किया है। कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में रिची बेनो और इमरान खान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
ये भी पढ़ें:- ‘रोहित को करियर बचाने के लिए…’ भारतीय कप्तान को लेकर मोंटी पनेसर का बड़ा बयान