IND vs AUS: कोहली-सचिन जो नहीं कर सके वो नीतीश रेड्डी ने कर दिखाया, ऑस्ट्रेलिया में बन गए नंबर वन
Nitish Reddy IND vs AUS: पर्थ के बाद एडिलेड में भी नीतीश रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को खासा प्रभावित किया। पिंक बॉल से अपने करियर का पहला मैच खेल रहे नीतीश ने पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। नीतीश बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने 54 गेंदों पर 42 रन की दमदार पारी खेली। नीतीश की पारी के चलते भारतीय टीम 180 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही। अपनी पारी के दौरान नीतीश ने तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। बोलैंड की गेंद पर नीतीश द्वारा लगाया गया जबरदस्त सिक्स का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने सिर्फ तीन ही पारियों में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है।
नीतीश बने नंबर वन
नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान युवा ऑलाउंडर ने तीन सिक्स जमाए। नीतीश ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नीतीश अब तक कंगारू फास्ट बॉलर्स के खिलाफ पांच सिक्स लगा चुके हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी नीतीश टीम इंडिया के संकटमोचक रहे थे और उन्होंने 41 रन बनाए थे। दूसरी इनिंग में भी नीतीश ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 38 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। 38 रन की नाबाद पारी में नीतीश ने दो छक्के लगाए थे।
Nitish Reddy already has MOST sixes by Indians against Aussie pacers in Test history.
Nitish has 5 Sixes and no one else has over 3 Sixes 🔥
He batted just 3 Innings in Whole Test Career!! 🤯pic.twitter.com/rRUmR915gm
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 6, 2024
ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन
पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मिचेल स्टार्क ने गेंद से कहर बरपाते हुए भारतीय टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कंगारू तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 180 रन बनाकर ढेर हो गई। स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 86 रन लगा दिए हैं। नाथन मैकस्वीनी अच्छी लय में दिखाई दिए और वह 38 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, मार्नस लाबुशेन भी 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।