'बचपन से ही विराट को देखा है', भारतीय दिग्गज के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर नीतीश ने कही ये बात
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया है। उन्होंने 189 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने भी उनकी इस पारी की तारीफ की। बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी विराट कोहली को आइडियल मानते हैं।
विराट को लेकर कही ये बात
विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल था, मैं बचपन से ही विराट कोहली को देखता आ रहा हूं और उन्हें अपना आदर्श मानता हूं। अब आखिरकार मैंने उनके साथ खेला है। जब मैं पर्थ में नॉन-स्ट्राइक पर था, तब उन्होंने शतक बनाया। इस दौरान मुझे बहुत खुशी हुई थी। जब मैंने पहला शतक बनाया था तो उन्होंने मेरी तारीफ की थी। वह मेरे पास आए और कहा कि तुमने वास्तव में अच्छा खेला, तुमने टीम को वापसी करा दी है। मुझे इस बात पर बहुत खुशी हुई, मैंने हमेशा इस पल का सपना देखा था।"
नीतीश कुमार रेड्डी ने किया है शानदार प्रदर्शन
नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और ओवरऑल दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार मैचों और छह पारियों में 58.60 की औसत से 293 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उन्होंने सीरीज में तीन विकेट भी लिए हैं।
अपनी गेंदबाजी को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं गेंदबाजी में मजबूत वापसी करूंगा। मैं आने वाले दिनों में ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर पिछले दो सालों से मेहनत कर रहा हूं। जाहिर है कि एक ऑलराउंडर के तौर पर फिटनेस मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और मैं खुद को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं।"