IND vs AUS: नए साल का धमाकेदार अंदाज करेंगे किंग कोहली! सिडनी में 'विराट' है स्टार बल्लेबाज का रिकॉर्ड
Virat Kohli Sydney Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इन दिनों मैदान पर कुछ भी सही नहीं घट रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में किंग कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पर्थ में लगाए गए शतक को छोड़ दें, तो विराट का हाल इस टूर पर बेहाल रहा है। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदें कोहली के लिए काल साबित हो रही हैं। चार मैचों की 7 पारियों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ 167 रन ही बना सका है। विराट का बैटिंग औसत 27 का रहा है। हालांकि, नए साल का आगाज कोहली धमाकेदार अंदाज में कर सकते हैं। सिडनी का मैदान विराट को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खूब रास आता है।
कोहली को रास आता है सिडनी
विराट कोहली का रिकॉर्ड सिडनी के मैदान पर कमाल का रहा है। कोहली इस ग्राउंड पर बल्ला थामकर अब तक कुल तीन टेस्ट मैचों में उतरे हैं। इस दौरान खेली 5 पारियों में विराट ने 49.60 की औसत से 248 रन ठोके हैं। कोहली सिडनी में एक शतक भी जमा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 147 रन रहा है। यह आंकड़ा बताने के लिए काफी हैं कि टीम इंडिया के धाकड़ बैटर को यह मैदान कितना पसंद हैं। हालांकि, खराब फॉर्म कोहली का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। पिछला साल विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। यही वजह है कि वह 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने को बेकरार होंगे।
कमजोरी नहीं छोड़ रही पीछा
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों ने विराट कोहली को खासा तंग किया है। कोहली चाहकर भी अपनी इस कमजोरी से पार नहीं पा रहे हैं। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट की दोनों ही पारियों में विराट ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, अंत में दोनों ही इनिंग्स में उन्होंने इसी लाइन को खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया था। चौथे टेस्ट की पहली पारी में कोहली को शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे। वहीं, दूसरी इनिंग में वह महज 5 रन बनाकर चलते बने थे। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में खेली 100 रन की इनिंग को अगर छोड़ दें, तो कोहली ने बाकी 6 पारियों को मिलाकर सिर्फ 67 रन बनाए हैं।