'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान', पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। टीम इंडिया यहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा क्योंकि रोहित शर्मा का इस मैच में खेलना मुश्किल है।
निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो टीम की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का कहना है कि टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी जानी चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने कही ये बात
टीम की कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा कि मौजूदा टीम में ऋषभ पंत कप्तानी के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। पंत कप्तान लायक हैं। पंत जब भी खेलते हैं तो टीम इंडिया को हमेशा फ्रंटफुट पर रखते हैं। वो हमेशा ही टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं। वो हर हालात में रन बना सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में रन बनाए हैं। उन्होंने भारत की टर्निंग पिच पर भी रन बनाए हैं। वो एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं।
पंत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "पंत जब अपना आखिरी मैच खेलेंगे तो वो एक लेजेंड के तौर पर रिटायर होंगे। उनकी विकेटकीपिंग में सुधार हुआ है। वो जब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रीज पर थे, तब तक न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। अगर टीम इंडिया फ्यूचर के कप्तान की तलाश कर रहे हैं तो पंत से अच्छा विकल्प कोई नहीं है।
बुमराह को बनाया है उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि उनकी जगह पर ऋषभ पंत को कप्तानी दी जाए। इसके अलावा बुमराह पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।