IND vs AUS: थर्ड अंपायर के फैसले पर भी पैट कमिंस ने ले लिया रिव्यू, जमकर मचा बवाल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में एक गजब की वाकया देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज को लेकर पैट कमिंस ने थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दे डाली। दरअसल सिराज के खिलाफ एक गेंद पर कमिंस और पूरी कंगारू टीम को भरोसा था कि गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगी है और भारतीय खिलाड़ी आउट हो गया है।
यहां कमिंस ने ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर बॉल फेंकी थी, जो सिराज के बल्ले के किनारे से टकराई और स्टीव स्मिथ ने दूसरी स्लिप में आसान कैच लपका। लेकिन मैदानी अंपायर माइकल गॉफ और जोएल विल्सन इस बात से सहमत नहीं थे। उन्हें लगा कि यह बम्प बॉल है, जो स्मिथ के पकड़ने से पहले जमीन पर लगी है।
Pat Cummins Attempts to Use DRS on Third Umpire's Decision After He Adjudges Mohammed Siraj Not Out During IND vs AUS Boxing Day Test 2024 (Watch Video)#INDvAUS | #AUSvIND | #INDvsAUS | #AUSvsIND | #BoxingDayTest https://t.co/aIkO2yD86a
— LatestLY (@latestly) December 28, 2024
अंपायरों ने इसके बाद थर्ड अंपायर की मदद ली। रीप्ले से पता चला कि गेंद स्मिथ के पास पहुंचने से पहले जमीन से टकराई है, जिससे थर्ड अंपायर ने सिराज को नॉट आउट करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कमेंटेटर इस फैसले से हैरान थे। हालांकि इसके बाद कमिंस ने डीआरएस लेकर सभी को चौंका दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को जसप्रीत बुमराह का मुंहतोड़ जवाब, बस देखता रह गया कंगारू बल्लेबाज
कमिंस को मिली निराशा
फैसले से हैरान कमिंस ने मैदानी अंपायरों से थर्ड अंपायर द्वारा लिए गए फैसले के बारे में पूछा और फिर तीसरे अंपायर के खिलाफ डीआरएस लेना चाहा। हालांकि यहां मैदानी अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को तीसरे अंपायर के फैसले को चुनौती देने की परमिशन नहीं दी, जिससे कमिंस निराश होकर वापस चले गए।
369 रनों पर सिमटी भारतीय टीम
इंटरेस्टिंग बात यह है कि विवादास्पद फैसले से मेजबान टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगले ही ओवर में नाथन लियोन आए और शतकवीर नितीश कुमार रेड्डी का विकेट ले लिया और टीम इंडिया 369 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत चौथे दिन अपने स्कोर में 11 रन ही जोड़ सका। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त मिली।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शतक बनाते ही छाए नीतीश रेड्डी, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया ये बड़ा ऐलान