IND vs AUS: पैट कमिंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बने 'फेवरेट' शिकार
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके उनकी पारी खत्म कर दी। कमिंस ने ऐसा करते ही अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है, जहां वो अब टेस्ट मैचों में विपक्षी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले कप्तान बन गए हैं। कमिंस ने अब तक रोहित को छह बार आउट किया है। कमिंस ने इस मैच की पहली पारी में भी रोहित को आउट किया था।
कमिंस ने तोड़ा रिची-इमरान का रिकॉर्ड
कमिंस से पहले रिची बेनो ने टेड डेक्सटर को पांच बार आउट करके यह रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान के इमरान खान ने भी सुनील गावस्कर के खिलाफ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था, जहां पूर्व कप्तान ने गावस्कर को पांच बार आउट किया था।
- Cummins gets Rohit in the 2nd Test.
- Cummins gets Rohit in the 3rd Test.
- Cummins gets Rohit in the 4th Test.
- Cummins gets Rohit in the 4th Test.4 TIMES IN 5 INNINGS IN BORDER GAVASKAR TROPHY 2024 🤯 pic.twitter.com/TNzFR2YKgU
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में बन गया महारिकॉर्ड, खुश हो गईं भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें
रोहित ने फिर किया निराश
मेलबर्न में पांचवें दिन भारत को कंगारू टीम से 340 रनों का टारगेट मिला है। किसी भी टेस्ट मैच में पांचवें दिन इतना बड़ा टारगेट हासिल करना आसान नहीं होता है। जीत की चाहत में भारत को उम्मीद थी कि टीम के कप्तान रोहित टीम को एक मजबूत शुरुआत देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। रोहित और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की, जहां दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 16 ओवर में सिर्फ 25 रन बनाए। हालांकि इसके बाद रोहित का ध्यान भंग हो गया और उन्होंने रन बटोरने की चाहत में गलत शॉट खेल दिया।
रोहित के आउट होते ही लड़खड़ाई भारतीय पारी
कमिंस की गेंद एंगल लेकर अंदर की ओर आई, जिस पर भारतीय कप्तान चकमा खा गए और यह गेंद गली के एरिया में चली गई। यहां तैनात मिचेल मार्श ने बिना कोई गलती के शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए एक जोरदार कैच लपका। रोहित के आउट होने के बाद भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह ढह गया। केएल राहुल को कमिंस ने उसी ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लंच ब्रेक से तुरंत पहले विराट कोहली भी चलते बने, जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन हो गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अब स्टार्क ने किया सिराज वाला ‘टोटका’, यशस्वी ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO