whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: 72 साल में जो नहीं हुआ..वो पर्थ में आज हुआ, टूटे कई बड़े र‍िकॉर्ड्स; बूम-बूम बुमराह का चला जादू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई, तो कंगारू बल्लेबाजों को अपनी ही धरती पर शर्मसार होना पड़ा।
05:01 PM Nov 22, 2024 IST | Shubham Mishra
ind vs aus  72 साल में जो नहीं हुआ  वो पर्थ में आज हुआ  टूटे कई बड़े र‍िकॉर्ड्स  बूम बूम बुमराह का चला जादू
IND vs AUS

IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आगाज ही धमाकेदार अंदाज में हुआ है। पर्थ टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों की तूती बोली। पहले कंगारू फास्ट बॉलर्स ने कहर बरपाते हुए भारत की पूरी टीम को सिर्फ 150 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टेस्ट के पहले ही दिन ऑप्टस स्टेडियम में कुल 17 विकेट गिरे, जो कंगारू सरजमीं पर एक नया रिकॉर्ड भी है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि टेस्ट का पहला दिन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ।

Advertisement

1952 के बाद पहली बार हुआ यह कारनामा

पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में वो घटना घटी, जो पिछले 72 साल में नहीं घटी थी। 1952 के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 17 विकेट गिरे हैं। दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस की झोली में दो-दो विकेट आए। वहीं, भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट निकाले, तो सिराज के हाथ दो और हर्षित राणा ने एक विकेट चटकाया।

Advertisement

दर्शकों का बना रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के पहले दिन का लुत्फ उठाने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ा। 31,302 दर्शक टेस्ट के पहले दिन मैदान पर मौजूद रहे, जो इस ग्राउंड पर एक नया रिकॉर्ड भी है। फैन्स अपनी-अपनी टीम को जमकर चीयर करते हुए भी दिखाई दिए।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल

टेस्ट क्रिकेट में 1980 के बाद महज यह दूसरा मौका है, जब कंगारू टीम के टॉप पांच बल्लेबाज 40 से कम स्कोर के अंदर पवेलियन लौटे। इससे पहले यह कारनामा साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में कंगारू टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट सिर्फ 38 रन के स्कोर पर गंवाए।

बूम-बूम बुमराह का कमाल

जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। बुमराह स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले महज दूसरे ही गेंदबाज बने हैं। इससे पहले साल 2014 में डेल स्टेन ने स्मिथ को टेस्ट में पहली ही गेंद पर चलता किया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो