IND vs AUS: संन्यास लेने के बाद अश्विन का पहला रिएक्शन आया सामने, इन खिलाड़ियों को कहा थैंक यू
R Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होते ही भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही आधुनिक युग में स्पिन गेंदबाजी को फिर से परिभाषित करने वाले एक उल्लेखनीय क्रिकेटर के करियर का अंत हो गया। अश्विन ना सिर्फ एक महान गेंदबाज थे, बल्कि एक रणनीतिक मास्टरमाइंड भी थे, जिन्होंने अपनी स्पिन पर दुनियाभर के कई बेहतरीन बल्लेबाजों को नचाया।
गाबा टेस्ट के बाद भारत के स्पिन महारथी रविचंद्रन अश्विन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के नामों का जिक्र किया। अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। यह इंटरनेशनल लेवल पर सभी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा।' इस दौरान उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और घोषणा करने के बाद चले गए।'
AN EMOTIONAL GOODBYE FOR RAVI ASHWIN.
- He thanked Rohit, Virat, Rahane, Pujara, coaches and the BCCI. ❤️pic.twitter.com/oMPKFUE8sn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आर अश्विन ने ‘नाखुश’ होकर लिया संन्यास, हैरान करने वाली वजह आई सामने
अश्विन का रिकॉर्ड
765 विकेट के साथ अश्विन भारत की ओर से अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लिए हैं। वह विकेट लेने वालों की ओवरऑल लिस्ट में भी 7वें स्थान पर हैं। वह 98 मैचों में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी हैं। अश्विन के नाम एक पारी में 37 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरा सर्वाधिक है।
अश्विन के संन्यास पर क्या बोले रोहित?
38 साल के इस खिलाड़ी ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला और एक विकेट लिया। अश्विन के मंच से जाने के बाद रोहित ने कहा, 'वह अपने फैसले को लेकर बहुत आश्वस्त थे। हमें उनकी बात का समर्थन करना चाहिए।' घोषणा से कुछ घंटे पहले अश्विन को ड्रेसिंग रूम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ भावुक पल बिताते हुए देखा गया। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ ही वह अपने पीछे एक जबरदस्त विरासत और उन युवाओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी छोड़ रहे हैं जो उनकी जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें: R Ashwin के रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेने वाली बात