IND vs AUS: कोंस्टास-विराट के बीच लड़ाई में कूदे रिकी पोंटिंग, इस खिलाड़ी को बताया दोषी
Virat-Konstas Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और कंगारू ओपनर सैम कोंस्टास के बीच लड़ाई ने जमकर सुर्खियां बटोरी। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ता देख ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर अंपायर माइकल गफ बीच में आए और दोनों को पूरी तरह शांत करा दिया। इस मामले पर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया है।
उनका मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास के साथ मैदान पर हुई लड़ाई के लिए विराट कोहली को ही दोषी ठहराया जाना चाहिए। मामले पर पोंटिंग ने ऑन एयर कहा कि विराट ने उस लड़ाई को जन्म दिया है और इस बारे में उन्हें कोई संदेह नहीं है।
कोंस्टास से भिड़ गए कोहली
मैच में कोंस्टास विराट की तीखी टिप्पणियों से परेशान नहीं हुए और खेलना जारी रखा। उन्होंने मैच में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को भी जमकर आड़े हाथों लेते हुए खूब रन बटोरे। जब उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकल रहे थे और टीम इंडिया के पक्ष में कुछ नहीं चल रहा था तो कोहली ने कोंस्टास से भिड़ने का फैसला लिया।
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ सकता है विराट कोहली को भारी, जानें क्या कहता है नियम
कोंस्टास की बातों पर भड़क गए कोहली
विराट ने 10वां ओवर खत्म होने के बाद साइड बदलते समय कोंस्टास को कंधा मारा। यहां कोंस्टास ने शारीरिक रूप से तो विराट को जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्हें कुछ शब्द कहे, जिस पर वो भड़क गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी देर के लिए कहा-सुनी भी हुई।
मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है- कोंस्टास
हालांकि पूरे मामले पर कोंस्टास के साथ जो कुछ भी हुआ, उससे वो काफी खुश लग रहे थे। उन्होंने कोहली या बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में स्लेजिंग करने वाले किसी भी भारतीय फील्डर को लेकर कोई शिकायत नहीं की। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने कमेंटेटर से कहा, 'जो भी मैदान पर होता है, उसे मैदान पर ही रखना चाहिए। मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 19 साल के खिलाड़ी ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर कुटाई, बिगाड़ दिए शानदार आंकड़े