IND vs AUS: ऋषभ पंत ने फिर दिखाई लापरवाही, खराब शॉट खेलकर 'गिफ्ट' में दिया विकेट
Rishabh Pant: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लापरवाही से आउट होने के बाद फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई है। आउट होने से एक गेंद पहले उन्होंने वैसा ही शॉट खेला था, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई। उस बार तो वो असफल रहे, लेकिन अगली गेंद पर भी वे खुद को ऐसा करने से नहीं रोक पाए। भारत के फॉलोऑन से बचने को देखते हुए पंत को यहां थोड़ी परिपक्वता दिखानी चाहिए थी, खासकर तब जब उन्हें भारत का अगला कप्तान माना जा रहा है।
फैंस के निशाने पर ऋषभ पंत
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत ने इस पारी में 37 गेंदों पर 28 रन बनाए। पंत ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे नाथन लियोन के पास चली गई, जो शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े थे। भले ही पंत के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाने की उनकी आदत अकसर आलोचना का कारण बनती है। उनके आउट होने के कुछ समय बाद भारत ने रवींद्र जडेजा का विकेट भी गंवा दिया, जिससे टीम के सात विकेट गिर गए। एक नजर फैंस के रिएक्शंस पर।
“Stupid! Stupid! Stupid!”
“He should not be going into that (India’s) dressing room - he should be going into the other dressing room!”
Sunny G is fired up about Pant on @abcsport.
— Neroli Meadows (@Neroli_Meadows) December 28, 2024
45 minutes grind to get out on this shot ? Ek baar unsuccessful hone ke baad toh ruk jata bhai
Spell was over, field was opened
Runs were comingAur shot bhi edge lag ke fine leg ki jagah third man chale gya 🤦♂️
Awful dismissal
— Riseup Pant (@riseup_pant17) December 28, 2024
There was really no need of that Shot, Rishabh pant. Pathetic 🥴#INDvsAUS pic.twitter.com/wuRXx22ykl
— Akshat (@AkshatOM10) December 28, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेंगे या नहीं? BCCI ने कर दिया साफ
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज बेहद रोमांचक रही है। तीन मैचों के बाद दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है, जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहले मैच में भारत ने पर्थ में 295 रन से जीत दर्ज की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। ब्रिसबेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, जिससे मेलबर्न में मौजूदा टेस्ट काफी अहम हो गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सचिन ने मान ली MCG की खास डिमांड, इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने तेंदुलकर