IND vs AUS: रोहित-कोहली के 'विराट' प्रदर्शन से ही बनेगी बात, गाबा में दांव पर है साख
Virat Kohli- Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की नींद उड़ा रखी है। पर्थ की दूसरी पारी में जब विराट के बल्ले से शतक निकला, तो हर किसी को उम्मीद थी कि ऐसा ही प्रदर्शन एडिलेड में भी देखने को मिलेगा। हालांकि, पिंक बॉल से किंग कोहली दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। भारतीय कप्तान के बल्ले से भी लंबे समय से कोई अच्छी इनिंग देखने को नहीं मिली है। गाबा में भारतीय टीम की साख अब दांव पर है। विराट और रोहित का बल्ला अगर तीसरे टेस्ट में नहीं चला, तो लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का किला भेदने का सपना चकनाचूर हो सकता है।
कोहली-रोहित दिखाओ कमाल
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दें तो विराट कोहली बाकी तीन इनिंग्स में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदें कोहली के लिए एक बार फिर विराट समस्या बनकर उभरी है। विराट अपनी पारी की शुरुआत में ही काफी असहज नजर आए हैं, जिसका भरपूर फायदा कंगारू तेज गेंदबाजों ने उठाया है। ऐसा नहीं है कि कोहली ने आसानी से हथियार डाल दिए हैं। मगर टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज चाहकर भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा है। गाबा में टीम इंडिया की साख दांव पर होगी और पूरा भारतीय खेमे को विराट से धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी। इतिहास गवाह रहा है कि कोहली ने हर बड़े मैच और बड़े मंच पर अपनी काबिलियत को समय-समय पर साबित करके दिखाया है।
Virat Kohli and Rohit Sharma in batting practice session ahead of 3rd Test Match. (RevSportz). pic.twitter.com/WNJGjsXtvT
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 10, 2024
विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भी टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। इस बात को हर कोई अच्छे से जानता है कि रोहित अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। खास बात यह है कि गाबा की पिच रोहित को काफी रास आएगी। हिटमैन को उछाल भरी पिच और बल्ले पर तेजी से आती गेंदें बड़ी पसंद है। नंबर छह की पोजीशन पर फेल होने के बाद तीसरे टेस्ट में पूरी उम्मीद है कि भारतीय कप्तान फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। रोहित अगर क्रीज पर सेट हो गए, तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
साथ में की प्रैक्टिस
सोशल मीडिया पर कोहली-रोहित की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाज साथ में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के अंदर खुद को साबित करने की वो आग दिखाई दे रही है, जिसका फायदा टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में मिल सकता है। बस दुआ कीजिए कि तीसरे टेस्ट में विराट और रोहित अपने पुराने रंग में लौट आएं, क्योंकि एडिलेड के बाद गाबा में अगर कहानी बिगाड़ी तो सीरीज में वापसी की राह बड़ी कठिन हो जाएगी।