IND vs AUS: पिता बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला टेस्ट खेलना लगभग तय, जल्द रवाना हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
Border Gavaskar Trophy: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि कपल की ओर से अभी तक बच्चे के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बच्चे की वजह से ही रोहित आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। हालांकि पिता बनने के बाद रोहित के जल्द ही पर्थ रवाना होने की उम्मीद है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच होना है।
भारत के लिए जरूरी है सीरीज जीतना
यही वजह है बीसीसीआई सभी जरूरी इंतजाम कर रहा है और इस तरह भारतीय कप्तान के आखिरी समय में किसी भी फैसले के लिए सभी दरवाजे खुले हुए हैं। रोहित का इस पूरी सीरीज में खेलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत का यह सीरीज जीतना जरूरी है। रोहित के अपने परिवार के साथ घर पर ही रहने के फैसले की वजह से विवाद भी पैदा हो गया था। रोहित को लेकर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर वो एक से अधिक मैच मिस करते हैं तो उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे के लिए भारत की अगुवाई करनी चाहिए।
BIG BREAKING 🚨.
Captain Rohit Sharma is likely to leave for Australia on 18th Nov for perth Test. 🐐
Hitman is always ready for national duty. pic.twitter.com/JZSHwteAjj
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) November 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बनाया इन खिलाड़ियों का दिन, किया धोनी-रोहित जैसा काम
फिंच ने की रोहित की तारीफ
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए उनकी तारीफ की थी। फिंच ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा था, 'मैं सुनील गावस्कर से पूरी तरह असहमत हूं। रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। अगर आपको बच्चे की वजह से घर पर रहना है तो यह बहुत खूबसूरत पल होता है और आपको इस संबंध में जितना समय चाहिए उतना समय निकालना चाहिए।'
रोहित के कवर के तौर पर कौन-कौन शामिल?
रोहित के कवर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उनकी जगह केएल राहुल के भी खेलने की संभावना है, जिनकी तारीफ खुद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी कर चुके हैं। इसके अलावा ओपनर के तौर पर टीम के पास शुभमन गिल भी हैं। हालांकि इन तीनों ही बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में हाल बेहाल रहा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पहले सेट में शामिल पंत, राहुल, अय्यर और स्टार्क