IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा ने चली ये चाल, गिल की जगह खेल सकता है ये बल्लेबाज
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान एमसीजी में खेला जाएगा। ये मैच में टीम इंडिया अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। इस वजह से केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है।
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के फिर से ओपनिंग कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शुभमन गिल की जगह केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में शुभमन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं या उनकी जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। विदेशों में गिल के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। गिल ने भारत के बाहर आखिरी टेस्ट अर्धशतक 2021 में बनाया था।
KL Rahul’s classic century in #BoxingDayTest against Proteas😎
KL Rahul chases a unique hat-trick record🔥 pic.twitter.com/rTZq7tlJH1
— s.v.saravana sundar (@saravana_s_v) December 25, 2024
रोहित शर्मा जूझ रहे हैं खराब फॉर्म से
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुए मौजूदा टेस्ट सीजन में रोहित ने सात मैचों में 11.69 की औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है। इस साल उन्होंने 13 टेस्ट और 24 पारियों में 26.39 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है।
🚨 ROHIT SHARMA TO OPEN 🚨
- Indian Captain Rohit Sharma likely to open for India in the Boxing Day Test against Australia. [Rohit Juglan from RevSportz] pic.twitter.com/Exs7v64MpM
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2024
सलामी बल्लेबाज के रूप में है शानदार रिकॉर्ड
बतौर ओपनर 42 टेस्ट में रोहित ने 64 पारियों में 44.01 की औसत से 2,685 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम नौ शतक और आठ अर्द्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है। वे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 39 टेस्ट और 67 पारियों में 42.25 की औसत से 2704 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।
'वही करेंगे जो टीम के लिए बेस्ट होगा'
मीडिया से बात करते हुए मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया गया था। इस पर रोहित ने कहा था कि हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा। इस पर हमें अभी बात करनी है। मैं बल्लेबाजी क्रम को लेकर यहां पर कुछ नहीं कहूंगा। हम वही करेंगे जो टीम के लिए बेस्ट होगा।"