IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, भारतीय टीम में पहली बार हुआ ऐसा
India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस मैच के लिए खुद को आराम देने का ऑप्शन चुना, जिसकी सूचना टॉस के समय भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दी। यह फैसला रोहित के मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद आया है, जहां उन्होंने तीन मैचों में केवल 31 रन बनाए हैं। सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल अब रोहित टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड किकेट में ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन टीम इंडिया में ऐसा पहली बार देखने को मिला है।
🚨Breaking
Rohit Sharma became the first Indian captain to get dropped from the playing XI by the management. pic.twitter.com/CNTZmWPECg
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) January 2, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘टीम में कोई स्वार्थी नहीं,’ सिडनी टेस्ट से रोहित के बाहर होने पर बुमराह का बड़ा बयान
सबसे पहले कब हुआ ऐसा
वर्ल्ड क्रिकेट में किसी सीरीज के दौरान कप्तान को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का मामला सबसे पहले 1974 की एशेज सीरीज में देखने को मिला था, तब खराब बल्लेबाजी और दो बड़ी हार के बाद इंग्लिश कप्तान माइक डेनेस ने खुद को चौथे टेस्ट से बाहर कर लिया। चौथे टेस्ट में उनकी जगह टोनी ग्रेग ने ली थी, लेकिन तब भी टीम यह मैच हार गई। डेनेस पांचवें टेस्ट में एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आए।
मिस्बाह-चांदीमल भी कर चुके हैं ऐसा
साल 2014 में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक ने सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से खुद को बाहर कर लिया था और उनकी जगह शाहिद अफरीदी को टीम की कमान मिली थी। तब मिस्बाह ने पहले दो मैचों में 0 और 15 रन बनाने के बाद यह कड़ा फैसला लिया था। इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल से पहले खुद को बाहर कर लिया था। तब लसिथ मलिंगा ने चांदीमल की जगह कप्तानी की और श्रीलंका ने यह वर्ल्ड अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से क्यों हुई रोहित शर्मा की छुट्टी? जसप्रीत बुमराह कर रहे कप्तानी