IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच से पहले सरफराज खान की कमजोरी हुई उजागर, अब क्या करेंगे कोच गौतम गंभीर?
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज की तैयारी को लेकर टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रहे हैं। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां के हालात पर तालमेल बिठाने में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वजह से कई खिलाड़ी को चोट भी लग गई। इस मैच में सरफराज खान, विराट कोहली और केएल राहुल को भी काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सामने आई सरफराज खान की कमजोरी
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरफराज को शॉर्ट गेंदों से जूझना पड़ रहा है। वो शॉर्ट गेंदों पर शॉट नहीं लगा पा रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वो एशिया के बाहर कभी नहीं खेलें है। इसके अलावा वो पसंदीदा कट शॉट लगाने की कोशिश में आउट भी हो गए थे। इसके बाद वो काफी ज्यादा निराश हो गए थे।
Some snippets from Team India's net session at the WACA today. #AUSvIND pic.twitter.com/XgzhsHzeHX
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) November 14, 2024
इससे पहले सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक बनाया था, लेकिन इसके बाद वो पूरी सीरीज में रन से जूझते हुए नजर आए थे। उनका आउट ऑफ फॉर्म होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द है। अगर सरफराज खान फॉर्म में वापसी नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है।
विराट कोहली भी संघर्ष करते हुए आए नजर
वाका के मैदान पर सरफराज खान ही नहीं बल्कि विराट कोहली संघर्ष करते हुए नजर आए। इस मैच में उन्होंने कुछ खूबसूरत कवर ड्राइव खेले लेकिन इसके बाद 15 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान विराट के शरीर पर भी गेंद भी लगी। इसके बाद ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए थे। वाका टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना बेहद जरूरी है क्योंकि वो टीम के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने वाका के मैदान पर टेस्ट मैच खेला है।
Team India faces injury scares ahead of the Border-Gavaskar Trophy 🇮🇳🤕#KLRahul #SarfarazKhan #ViratKohli #Sportskeeda pic.twitter.com/fsRRohA8G0
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 15, 2024