whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, इस मामले में निकल गए सबसे आगे

Steve Smith: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रचते हुए भारत के खिलाफ करियर का 34वां शतक जड़ दिया है।
06:43 AM Dec 27, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास  इस मामले में निकल गए सबसे आगे
Steve Smith

Steve Smith Century: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रचते हुए भारत के खिलाफ करियर का 34वां शतक जड़ दिया है। स्मिथ करियर के 114वें टेस्ट में 34वां शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 34 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 167 गेंद में टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया।

Advertisement

स्मिथ ने रूट को पछाड़ा

स्मिथ अब जो रूट को पीछे छोड़कर टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट शतक सिर्फ 43वीं पारी में जड़ दिया। इंग्लिश बल्लेबाज रूट ने 10 शतक के लिए 55 पारियां खेली थीं। इस लिस्ट में सर गारफील्ड सोबर्स, सर विवियन रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग आठ-आठ शतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे खिलाड़ी

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्मिथ के नाम सबसे ज्यादा शतक

स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में दस शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही स्मिथ के नाम अब इस सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ा।

स्मिथ ने दिग्गजों को पछाड़ा

यह स्मिथ का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां शतक है और उन्होंने इस मामले में सर एलन बॉर्डर, बिल लॉरी, रिकी पोंटिंग और ग्रेग चैपल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी के नाम एमसीजी में चार शतक हैं।

स्मिथ ने कमिंस संग की 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी

स्मिथ के शतक ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां टीम ने 450 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ते हुए सातवें विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत किया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में बड़ी गलती कर बैठे हैं कप्तान रोहित! टीम इंडिया का हो सकता है भारी नुकसान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो