IND vs AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने मान ली हार! स्टीव स्मिथ के बयान से खुश होंगे भारतीय फैंस
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने जोरदार शतक जड़े, जिसके दम पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का टारगेट रखा है। कंगारू टीम की दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत हुई, जहां तीन ने 12 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। टीम को अब यहां से जीत के लिए 522 रन बनाने होंगे, जो कि मौजूदा स्थिति में नामुमकिन सा नजर आ रहा है। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने बयान से भारतीय फैंस को खुश कर दिया।
उन्होंने कहा कि पर्थ की पिच पर क्रैक आने शुरू हो गए है और यह उनकी टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग करने की जरूरत है। स्मिथ इस मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, जहां उन्हें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। इस तरह स्मिथ अपने करियर में सिर्फ दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में टूटेगा 30 करोड़ का बैरियर! इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
104 रन ही बना सकी कंगारू टीम
बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी यहां कुछ नहीं कर सके और जल्दी पवेलियन लौट गए। टीम के लिए नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी ने 21 रनों का योगदान दिया। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 25 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
राहुल-यशस्वी ने कर दिया कमाल
राहुल-यशस्वी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के बैटिंग करते हुए कंगारू सरजमीं पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। दोनों ने इस दौरान 1986 में सिडनी में सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत द्वारा बनाए गए 191 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार या सोनी नहीं, यहां फ्री में देखें मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग