'लाइन क्रॉस नहीं करनी है...', सिराज-हेड के बीच हुई लड़ाई पर बोले रोहित शर्मा
IND vs AUS: एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी। इसके बाद अब ये मामला तूल पकड़ चुका है। इसके बाद हेड और सिराज ने अपना-अपना पक्ष रखा था।
इस विवाद को लेकर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मैच में सिराज की यॉर्कर पर हेड बोल्ड हो गए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ी कहासुनी हो गई थी। इस विवाद के बाद हेड ने सिराज कि तारीफ की थी। वहीं, सिराज ने हेड के बयान पर कहा था कि वो झूठ बोल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
सिराज और हेड के बीच हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा, "मैं स्लिप पर खड़ा हुआ था। इस दौरान मुझे नहीं पता था कि दोनों के बीच क्या बात हुई थी। लेकिन जब वो कॉम्पटीटिव टीमें खेलती हैं तो इस तरह की चीज होती हैं। हेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और हम उनका विकेट लेना चाहते थे। हेड हमारे गेंदबाजों पर दबाव बना रहे थे। उसे विकेट मिल गया था और वो जश्न मना रहा था।"
लाइन क्रॉस नहीं होनी चाहिए
इस लड़ाई के बाद ऑस्ट्रेलिया के फैंस ने सिराज को लेकर हूटिंग शुरू कर दी थी। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह की चीजों का असर सिराज पर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, "सिराज को लड़ाई करना पड़ा है। उससे इससे सफलता भी मिलती है। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम है कि मैंने उनका समर्थन करूं। जाहिर सी बात है कि एक पतली लाइन होती है, जिसे क्रॉस नहीं करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। ऐसा कई बार हुआ है। मैंने पहले भी कहा है कि एग्रेसिव और ओवर एग्रेसिव होने में अंतर हैं। एक कप्तान के तौर पर मेरी कोशिश रहेगी कि वो लाइन क्रॉस ना करे।