whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: पर्थ में बजा टीम इंडिया का डंका, ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात

Border Gavaskar Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में 295 रनों से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
01:23 PM Nov 25, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  पर्थ में बजा टीम इंडिया का डंका  ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात
Team India beat australia

Border Gavaskar Trophy: भारत ने सोमवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेहमान टीम ने तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके जवाब में कंगारू टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की नई गेंद के साथ घातक गेंदबाजी के बाद 12-3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही उसका स्कोर 17-4 हो गया।

Advertisement

हेड ने खेली 89 रनों की पारी

यहां सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके कंगारू टीम को चौथा झटका दिया। सिराज ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी खत्म कर दी। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 89 और मिशेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेलकर जवाबी हमला किया। लेकिन दोनों को बाद बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी ने अपना शिकार बनाया। ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को शॉर्ट लेग पर कैच आउट कराया और नाथन लियोन को बोल्ड किया। इसके बाद नितीश राणा की शानदार स्लो गेंद पर एलेक्स कैरी आउट हो गए।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का दबदबा

पर्थ में भारत के जीतने का मतलब है कि उसने 2018-19 के दौरे से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले नौ टेस्ट मैचों में से पांच जीते हैं और केवल दो हारे हैं। वेस्टइंडीज एकमात्र अन्य टीम है जिसने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता है। इस तरह से भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अपनी दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की, साथ ही SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत की आस्ट्रेलिया पर अब तक की सबसे बड़ी जीत 1978 में सिडनी में एक पारी और दो रन से हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दूसरे दिन इन 2 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात! देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

बुमराह-सिराज ने झटके छह विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर छह विकेट लिए। उनके अलावा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो जबकि जबकि डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला।

ऑप्टस स्टेडियम में पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के जीत दर्ज करने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को नए पर्थ स्टेडियम में पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। सोमवार से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ अपने सभी चार टेस्ट मैच जीते थे। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को उनकी जोरदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने मैच में कुल मिलाकर आठ विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अब फील्ड में कोहली का ‘विराट’ अग्रेशन, ट्रेविस हेड के विकेट पर ऐसे मनाया जशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो