IND vs AUS: सिडनी में हेड-जायसवाल के बीच होगी 'लड़ाई', इस रिकॉर्ड के लिए मचेगी होड़
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है। यह मैच तीन जनवरी से शुरू होना है। इस मैच में भारत के यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच एक रिकॉर्ड के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी। हम बात कर रहे हैं मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की, जिसके लिए दोनों खिलाड़ी भिड़ते नजर आएंगे। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद हेड के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं, जहां वो अब तक चार मैचों की सात पारियों में 58.57 की औसत से 410 रन बना चुके हैं, वहीं यशस्वी इतनी ही पारियों में 51.29 की औसत से 359 रन जड़ चुके हैं।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीतीश रेड्डी
मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारत के नीतीश रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम सीरीज के चार मैचों में 49 की शानदार औसत से 294 दर्ज हैं। नीतीश ने मेलबर्न में कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में अपनी टीम को फॉलोऑन के संकट से उबारते हुए 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह युवा ऑलराउंडर हालांकि दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गया, जिसकी वजह से भारत को 184 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
Team India lands in Sydney for the New Year's Test. pic.twitter.com/hYlfP7A9qH
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या Kl Rahul के साथ हो रहा गलत? फ्लॉप होने का ये है सबसे बड़ा कारण
जायसवाल मचा रहे सीरीज में धमाल
सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी पारी टीम के काम ना आ सकी। उनके आउट होने पर भी जमकर बवाल देखने को मिला। यशस्वी का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है, जहां उन्होंने इस साल 15 मैचों में 54.74 की औसत से 1,478 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ फिफ्टी शामिल हैं। इस साल उनका बेस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 214 रन रहा है।
मेलबर्न में शांत रहा हेड का बल्ला
भारत के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले हेड मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए। वो इस मैच की पहली पारी में तो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। दोनों पारियों में उन्हें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें: सिडनी में जीत से भी नहीं बनेगी बात, अगर ऐसा हुआ तभी WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया