whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: सिडनी में हेड-जायसवाल के बीच होगी 'लड़ाई', इस रिकॉर्ड के लिए मचेगी होड़

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच सिडनी में खेला जाना है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ट्रेविस हेड के बीच एक रिकॉर्ड के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी।
07:39 AM Dec 31, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  सिडनी में हेड जायसवाल के बीच होगी  लड़ाई   इस रिकॉर्ड के लिए मचेगी होड़
Travis head Yashasvi jaiswal

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है। यह मैच तीन जनवरी से शुरू होना है। इस मैच में भारत के यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच एक रिकॉर्ड के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी। हम बात कर रहे हैं मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की, जिसके लिए दोनों खिलाड़ी भिड़ते नजर आएंगे। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद हेड के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं, जहां वो अब तक चार मैचों की सात पारियों में 58.57 की औसत से 410 रन बना चुके हैं, वहीं यशस्वी इतनी ही पारियों में 51.29 की औसत से 359 रन जड़ चुके हैं।

Advertisement

लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीतीश रेड्डी

मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारत के नीतीश रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम सीरीज के चार मैचों में 49 की शानदार औसत से 294 दर्ज हैं। नीतीश ने मेलबर्न में कंगारू टीम के खिलाफ पहली पारी में अपनी टीम को फॉलोऑन के संकट से उबारते हुए 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह युवा ऑलराउंडर हालांकि दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गया, जिसकी वजह से भारत को 184 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या Kl Rahul के साथ हो रहा गलत? फ्लॉप होने का ये है सबसे बड़ा कारण

Advertisement

जायसवाल मचा रहे सीरीज में धमाल

सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी पारी टीम के काम ना आ सकी। उनके आउट होने पर भी जमकर बवाल देखने को मिला। यशस्वी का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है, जहां उन्होंने इस साल 15 मैचों में 54.74 की औसत से 1,478 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ फिफ्टी शामिल हैं। इस साल उनका बेस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 214 रन रहा है।

Advertisement

मेलबर्न में शांत रहा हेड का बल्ला

भारत के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले हेड मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए। वो इस मैच की पहली पारी में तो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। दोनों पारियों में उन्हें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें: सिडनी में जीत से भी नहीं बनेगी बात, अगर ऐसा हुआ तभी WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो