IND vs AUS: रोहित के अलावा इस खिलाड़ी का भी सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, सवालों के घेरे में प्रदर्शन
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ही खराब फॉर्म में नही हैं, बल्कि यही हाल उस्मान ख्वाजा का भी है, जो सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। यह कंगारू ओपनर अब तक सीरीज के चार मैचों में 20 की औसत से सिर्फ 141 रन ही बना पाया है। उन्होंने साल 2024 में नौ मैच खेले, जिसमें उनका औसत केवल 25.93 का रहा। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय कप्तान रोहित की तरह ख्वाजा भी सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने कहा, 'ख्वाजा हमारे लिए एक अद्भुत खिलाड़ी रहा है, बिल्कुल अद्भुत खिलाड़ी। उन्होंने वापसी के बाद विदेशों में रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए। वह 38 साल का है। मुझे लगता है कि उनके लिए अपने संन्यास की घोषणा करने का यह एक शानदार अवसर हो सकता है और सिडनी उसका आखिरी टेस्ट हो सकता है।'
मुझे पता है कि वह खेलना जारी रखना चाहेंगे- क्लार्क
क्लार्क ने आगे कहा, 'ख्वाजा श्रीलंका सीरीज में खेलना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए समय आ गया है। मुझे पता है कि वह खेलना जारी रखना चाहेंगे। इस सीरीज में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा, जितना वह चाहते थे। मुझे पता है कि हमें श्रीलंका का दौरा करना है और फिर हमें एशेज भी खेलनी है। इस बीच काफी क्रिकेट है, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि यह किसी नए खिलाड़ी के लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है, जो बल्लेबाजी की शुरुआत करे और पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले कुछ टेस्ट क्रिकेट खेल ले।'
यह भी पढ़ें: कहां हैं कोहली-बुमराह? एयरपोर्ट पर टीम के साथ नहीं दिखे दोनों स्टार खिलाड़ी, आखिर क्या है मामला
ऐसा रहा है ख्वाजा का करियर
ख्वाजा ने 2022 में टीम में अपनी वापसी के बाद से अब तक 33 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 2705 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 13 फिफ्टी शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 195 रनों का रहा है। कुल मिलाकर 77 टेस्ट मैचों में ख्वाजा ने 44 की औसत से 5592 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 15 शतक और 27 फिफ्टी शामिल हैं। ख्वाजा ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है और वो ज्यादातर मौकों पर अपनी टीम को ठोस शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें: सिडनी में सैम कोंस्टास तोड़ेंगे 142 साल पुराना रिकॉर्ड, मैदान पर कदम रखते ही नाम दर्ज होगा बड़ा कीर्तिमान