whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: विराट कोहली के पास लारा को पीछे छोड़ने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Virat Kohli: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शतक बनाया था। इसके बाद से वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
04:11 PM Dec 23, 2024 IST | Ashutosh Singh
ind vs aus  विराट कोहली के पास लारा को पीछे छोड़ने का मौका  बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैच खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बार फिर से सभी की निगाह विराट कोहली पर टिक गई है। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक बनाया था। इसके बाद वो कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में वो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस दौरान उनके निशाने पर ब्रायन लारा का एक रिकॉर्ड भी होगा।

Advertisement

छोड़ सकते हैं लारा को पीछे

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 7500 रन बनाए हैं। वो नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, जो रूट और ब्रायन लारा हैं। इसी बीच विराट कोहली के पास ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में 36 रन बना लेते हैं तो वो लारा को पीछे कर देंगे। इसके बाद वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे

Advertisement

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर13492 रन
महेला जयवर्धने9509 रन
जैक कैलिस9033 रन
जो रूट7745 रन
ब्रायन लारा7535 रन
विराट कोहली7500 रन

 विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं 9000 से ज्यादा रन

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 2011 में किया था। अभी तक वो टेस्ट क्रिकेट में 121 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 9166 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 फिफ्टी बनाई है। उनका टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 254 रन है। विराट कोहली का प्रदर्शन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी अच्छा है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग टेस्ट मैच में भी शतक बना चुके हैं। ऐसे में फैंस उनसे एक बार फिर से ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो