IND vs AUS: विराट कोहली के पास लारा को पीछे छोड़ने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैच खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बार फिर से सभी की निगाह विराट कोहली पर टिक गई है। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक बनाया था। इसके बाद वो कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में वो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस दौरान उनके निशाने पर ब्रायन लारा का एक रिकॉर्ड भी होगा।
छोड़ सकते हैं लारा को पीछे
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 7500 रन बनाए हैं। वो नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, जो रूट और ब्रायन लारा हैं। इसी बीच विराट कोहली के पास ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में 36 रन बना लेते हैं तो वो लारा को पीछे कर देंगे। इसके बाद वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे
Look at a dad introducing Virat Kohli to his son at MCG in Australia. He saying "Look Virat Kohli, The Best Batsman in the Whole World". ❤️
- THE AURA & CHARISMA OF KING KOHLI IS UNREAL..!!!! 🐐pic.twitter.com/piUBhiLG0t
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 22, 2024
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर | 13492 रन |
महेला जयवर्धने | 9509 रन |
जैक कैलिस | 9033 रन |
जो रूट | 7745 रन |
ब्रायन लारा | 7535 रन |
विराट कोहली | 7500 रन |
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं 9000 से ज्यादा रन
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 2011 में किया था। अभी तक वो टेस्ट क्रिकेट में 121 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 9166 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 फिफ्टी बनाई है। उनका टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 254 रन है। विराट कोहली का प्रदर्शन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी अच्छा है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग टेस्ट मैच में भी शतक बना चुके हैं। ऐसे में फैंस उनसे एक बार फिर से ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
Bro literally sat down and reminded himself that he is Virat Kohli 🐐☠️ https://t.co/vvnKrNChVt pic.twitter.com/hjk117LPfq
— Anish (@sovereignkohli) December 22, 2024