IND vs AUS: ऐतिहासिक उपलब्धि से सिर्फ तीन कदम दूर विराट कोहली, सचिन-लारा भी नहीं बना सके यह कीर्तिमान
Virat Kohli IND vs AUS: विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। पर्थ के मैदान पर किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक जमाया। विराट के बल्ले से यह इस साल का पहला शतक निकला। कोहली की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट यही उम्मीद करेगा कि विराट इस फॉर्म को बाकी चार टेस्ट मैचों में भी बरकरार रखने में सफल रहें। विराट ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ तीन कदम दूर खड़े हैं। पर्थ की तरह अगर अगले चार टेस्ट में भी विराट इसी तरह से रंग जमाने में कामयाब रहे, तो वह वो कारनामा कर डालेंगे जो सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर सके हैं।
इतिहास रचने के करीब विराट
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में अब तक विराट कोहली ने कुल 30 शतक जमाए हैं, जिसमें से 7 सेंचुरी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के बल्ले से कंगारू सरजमीं पर निकली है। अब अगर किंग कोहली अगले चार टेस्ट मैचों में तीन शतक और जमाने में सफल रहते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक सेंचुरी जमाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली के पास सर जॉन हॉब्स का रिकॉर्ड चकनाचूर करने का सुनहरा मौका होगा। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा 9 शतक जमाए हैं। विराट अभी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई भी बल्लेबाज अब तक 10 टेस्ट शतक नहीं जमा सका है।
Virat Kohli reaffirms his position as a modern Test batting great 👏
More from #AUSvIND 👉 https://t.co/UgeMo97nrs#WTC25 pic.twitter.com/utOQ2bW9me
— ICC (@ICC) November 25, 2024
पर्थ में खत्म हुआ था इंतजार
पर्थ में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 16 महीने का इंतजार खत्म करते हुए जोरदार शतक जमाया था। कोहली दूसरी इनिंग में बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने 143 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट्स लगाए थे। कोहली के बल्ले से 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के निकले थे। विराट का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। कोहली का रिकॉर्ड कंगारू धरती पर कमाल का रहा है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से पटखनी दी थी।