IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी नहीं मिलेगा जडेजा और अश्विन को मौका! इस खिलाड़ी का खेलना हुआ तय
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस खिलाड़ी का खेलना हुआ तय
भारत के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के भारत की प्लेइंग इलेवन में बने रहने की उम्मीद है। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "90% संभावना है कि सुंदर एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।
🚨 WASHINGTON SUNDAR AS SPINNER 🚨
Washington Sundar is set to continue in the second Test for India in BGT. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/W7Pxb7N4wj
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
पर्थ टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट ने सुंदर को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह मौका दिया था। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे।
I Said this before and saying again. Washington Sundar has all the ability to bat in the top 5 for India in tests.
He has proper skills against pace and spin.If he doesn't bat in top order then it's a team India loss.
Already a find of the series.pic.twitter.com/HSpTsFfQ8M
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 2, 2024
अभ्यास मैच में किया है अच्छा प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 30 नवंबर को कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ भी प्रभावित किया था। उन्होंने इस मैच में 42 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी हासिल किया था। टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की वापसी यादगार रही थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट में 115 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
Washington Sundar is set to play in the 2nd Test against Australia.#BGT2024 #WashingtonSundar #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/xf2vkVVMLR
— InsideSport (@InsideSportIND) December 3, 2024
रोहित शर्मा और गिल का खेलना भी तय
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की भी वापसी तय है। गिल पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। वहीं, रोहित शर्मा भी निजी कारणों की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बने थे।