IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में क्या होना चाहिए रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम? पूर्व भारतीय कोच ने दिया जवाब
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत हासिल करके सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी। इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी कर रहे हैं। वो निजी कारणों की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं? इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दिया है।
राहुल ने उठाया था मौके का फायदा
रोहित की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। इसके अलावा पहली पारी में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, रोहित शर्मा की वापसी का मतलब है कि उन्हें टीम में भारतीय कप्तान को शामिल करने के लिए बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा जा सकता है।
WELL PLAYED, ROHIT SHARMA...!!!
103 runs from 162 balls, end of a great knock, one to remember in his Test career. pic.twitter.com/C63xKF3GMe
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
ICC रिव्यु में रोहित शर्मा को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा के आने से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा होगा। उनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है। वो बहुत ज्यादा अनुभवी हैं। आप को वैसा अनुभव मध्यक्रम में चाहिए होता है। ये टीम के लिए भी अच्छा रहेगा। हालांकि ये फैसला रोहित को लेना है कि वो ओपनिंग करेंगे या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है और वो बेहद खतरनाक हो सकते हैं।"
TAKE A BOW, ROHIT SHARMA
87 Runs with 10 fours and 3 sixes -
Great Innings under pressure Today from Hitman 👏#INDvsENG— VINEETH𓃵👑 (@sololoveee) October 29, 2023
आगे बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि राहुल को पारी की शुरुआत करते रहना चाहिए क्योंकि रोहित को ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा समय नहीं मिला है। बहुत जल्दी ही उन्हें प्रधानमंत्री एकादश का मैच खेलना पड़ा। लेकिन मैं यही कहूंगा कि उसी सेटअप के साथ आगे बढ़ें। वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
अभ्यास मैच में सस्ते में आउट हो गए थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ भारत के गुलाबी गेंद अभ्यास मैच के दौरान सस्ते में आउट हो गए। हालांकि वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस मैच में 11 गेंदों का सामना करते हुए तीन रन बनाए थे।