IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में बुमराह और स्टार्क में कौन है ज्यादा बेहतर, आंकड़े देखकर खुद करे फैसला
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह डे-नाइट डे टेस्ट मैच होगा और इसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। पिंक बॉल रेड बॉल से ज्यादा स्विंग करती है। इस वजह से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मुश्किल होती है। वहीं, तेज गेंदबाजों को पिंक बॉल से ज्यादा फायदा होता है। सभी की निगाह अब जसप्रीत बुमराह या मिशेल स्टार्क पर टिक गई है। दोनों तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में इन दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
देखें स्टार्क और बुमराह के आंकड़ें
मिचेल स्टार्क जसप्रीत बुमराह से ज्यादा सीनियर गेंदबाज हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से 12 डे-नाइट टेस्ट मैच हैं। स्टार्क का पिंक-बॉल टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 23 पारियों में 18.71 की शानदार औसत 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं। स्टार्क ने भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में चार विकेट लिए थे। ये मैच भी एडिलेड ओवल में ही खेला गया था, जहां पर दूसरा टेस्ट मैच होना है।
Mitchell Starc in Day/Night Tests is super lethal🔥 Ravichandran Ashwin and Jasprit Bumrah aren't bad either.
Who do you think will win the Adelaide Test and who'll be the bowler to watch out for?#AUSvsIND | #TestCricket pic.twitter.com/6TpHpHt8Y4
— Cricket.com (@weRcricket) December 3, 2024
मैच | पारी | विकेट | औसत | स्ट्राइक रेट | पांच विकेट हॉल |
---|---|---|---|---|---|
12 | 23 | 66 | 18.71 | 36.5 | 3 |
वहीं अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पांच पारियों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 14.50 का रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक डे-नाइट टेस्ट खेला है। इस मैच में उन्हने 2 विकेट लिए थे।
मैच | पारी | विकेट | औसत | स्ट्राइक रेट | पांच विकेट हॉल |
---|---|---|---|---|---|
3 | 5 | 10 | 14.50 | 31.8 | 1 |
Really special 🇮🇳🙌🏾 pic.twitter.com/xIiX2PozNZ
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) November 25, 2024
स्टार्क नजर आते हैं बेहतर
जसप्रीत बुमराह का स्ट्राइक रेट और औसत स्टार्क से बेहतर हैं। लेकिन स्टार्क ने उनसे ज्यादा मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने दुनिया की टॉप की टीमों के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है। उनके पास ऑस्ट्रेलिया में भी पिंक बॉल से गेंदबाजी करने का ज्यादा अनुभव है। ऐसे में वो भारत के खिलाफ खतरा बन सकते हैं। हालांकि बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चौका सकते हैं।