IND vs AUS: यशस्वी-राहुल ने कर दिया कमाल, अपनी ही धरती पर बेबस कंगारू गेंदबाज, 14 साल बाद हुआ यह कारनामा
Yashasvi Jaiswal KL Rahul Partnership: पर्थ के मैदान पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के टॉप क्लास शो ने भारतीय फैन्स का दिन बना दिया। टेस्ट के दूसरे दिन ओपनिंग जोड़ी के आगे कंगारू टीम का हर दिग्गज गेंदबाज पानी मांगता नजर आया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। यशस्वी-राहुल ने कंगारू सरजमीं पर वो कारनामा कर डाला है, जो पिछले 14 साल में कोई भी सलामी जोड़ी नहीं कर सकी थी।
यशस्वी-राहुल का बड़ा कमाल
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी पिछले 14 साल में पहली ओपनिंग जोड़ी है, जिसने कंगारू सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 150 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप जमाई है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 172 रन की अटूट पार्टनरशिप कर ली है। इससे पहले साल 2010 में एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की सलामी जोड़ी ने कंगारू टीम के खिलाफ 159 रन की पार्टनरशिप जमाई थी। दूसरी इनिंग में यशस्वी और राहुल बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। खासतौर पर यशस्वी काफी अच्छे टच में दिखे और उन्होंने कंगारू तेज गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
KL Rahul & Yashasvi Jaiswal first Indian pair after 2018 to batted successive session in SENA in Test Cricket.
- HATS TO KL RAHUL & JAISWAL. 🫡 pic.twitter.com/VoomKHDxOP
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 23, 2024
20 साल बाद हुआ यह कारनामा
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी जमाते हुए कंगारू सरजमीं पर वो कारनामा करके दिखाया है, जो अब से 20 साल पहले हुआ था। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सलामी जोड़ी ने इससे पहले आखिरी बार शतकीय पार्टनरशिप साल 2004 में की थी। वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की जोड़ी ने सिडनी के मैदान पर पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे। यशस्वी-राहुल ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
2018 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सेशन बल्लेबाजी करने वाली पिछले छह साल में पहली भारतीय जोड़ी बनी है। इससे पहले 2018 में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर दो सेशन बल्लेबाजी की थी। जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस जैसे दिग्गज गेंदबाज राहुल और यशस्वी के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए। यशस्वी अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं, जबकि राहुल ने संभलकर खेलते हुए चार चौके जमाए हैं।