IND vs BAN: पहले टी-20 में कैसा रहेगा मौसम? जान लें अपडेट, बारिश होगी या नहीं
India vs Bangladesh 1st T20I: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और बांग्लादेश की टीमें टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को होने वाले इस मैच में भारत की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि बांग्लादेश की कमान नजमुल शांतो के हाथों में होगी। आइए मैच से पहले जानते हैं कि ग्वालियर का मौसम कैसा होगा, साथ ही क्या यहां बारिश होने की संभावना तो नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर मे रविवार के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दिन ग्वालियर का मैक्सिमम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है, जबकि आर्द्रता 80% के आसपास रहेगी। बारिश के ना होने की सूरत में फैंस पूरे 40 ओवर मैच का मजा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया
कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट
माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है। इस मैदान पर अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं खेला गया है। ऐसी सूरत में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा और टारगेट चेस करने से पहले सिचुएशन को जानना चाहेगा।
टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, महमूद उल्लाह, लिट्टन दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया