भारत-बांग्लादेश के बीच पहले ही मैच में टूट गया 42 साल का रिकॉर्ड, देखें ये आंकड़ा
IND vs BAN First Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 34 रन के स्कोर पर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट (रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली) के विकेट खो दिए हैं। इस मैच में चेपॉक स्टेडियम के 42 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है।
कौन सा टूटा रिकॉर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद रिकॉर्ड बनाया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी कि चेपॉक स्टेडियम में पिछले 21 टेस्ट मैचों में यह पहली बार है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछली बार इंग्लैंड की टीम ने 1982 में इस मैदान पर टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, 13 जनवरी से 18 जनवरी 1982 तक खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा था।
Bangladesh won the toss and choose to field first at Chennai in 1st test#INDvBANpic.twitter.com/z8XJ0rxYVD
— Ganpat Teli (@gateposts_) September 19, 2024
पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें:- टॉस हारने के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा? बता दिया अपना मास्टर प्लान
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहंदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
ये भी पढ़ें:- टी20 क्रिकेट में संन्यास का फैसला वापस लेंगे रोहित शर्मा? कप्तान ने खुद दिया जवाब
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, भड़क उठे फैंस