IND vs BAN: पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
IND vs BAN 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइये जानते हैं कि टीम इंडिया की इस जीत में इन 3 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है।
वरुण चक्रवर्ती
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला। उन्होंने अपनी इस वापसी को और ज्यादा यादगार बना दिया। उन्होंने इस मैच में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। पहले ओवर में रन देने के बाद उन्होंने आखिरी के 3 ओवर में शानदार गेंदबाजी की। बांग्लादेश के बल्लेबाज उनके खिलाफ तेजी से रन नहीं बना पाए। जिस वजह से मिडिल ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हो गए।
This is Varun Chakravarthy's first game for India since the 2021 T20 World Cup
And he finishes with 3-31 - his best T20I figures. Never give up 👏 pic.twitter.com/PT2iLUb1bv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 6, 2024
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया
इस मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने पहले ही ओवर में लिटन दास ने आउट किया। इसके बाद उन्होंने परवेज हुसैन को भी आउट किया। पॉवरप्ले में लगे इन दो झटकों के बाद बांग्लादेश पूरे मैच में वापसी नहीं कर पाई और पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई। अर्शदीप ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
Arshdeep Singh won the Player of the match award. 🌟
- What a rise in T20 level.....!!!! pic.twitter.com/ZffxGKZf66
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2024
हार्दिक पांड्या
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या भी अपने पूरे रंग में नजर आए। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने धमाल मचा दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Just the start we wanted! Enjoying every moment out there. Thanks for the love Gwalior 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/SBkugjsAXr
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 6, 2024
ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें