IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
IND vs BAN: बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस मैच को 133 रन से जीत लिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो तीन बड़े खिलाड़ी रहे है। आइये जानते हैं कि इस मैच में इन खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है।
संजू सैमसन
इस मैच में टीम इंडिया की जीत हीरो संजू सैमसन रहे। शुरुआती दो मैचों में फेल होने के बाद संजू सैमसन ने इस मैच में बड़ा धमाका किया। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 47 गेदों पर 111 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने इससे पहले सिर्फ 22 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रिशाद के एक ही ओवर में 5 चौके लगा दिए।
TAKE A BOW, SANJU SAMSON.
- 111 (47) with 11 fours and 8 sixes, one of the most ridiculous knocks at the Uppal. Sanju doing justice to his talent, what a display of ruthless batting. 💯 pic.twitter.com/WCymAjKx8V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024
सूर्यकुमार यादव
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन का गजब का साथ दिया। टीम इंडिया ने एक समय 23 रन पर ही पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद उन्होंने संजू के साथ रिकॉर्ड 173 रन की साझेदारी की। उनकी इस साझेदारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सकी। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए।
Suryakumar Yadav becomes the 2nd fastest after Virat Kohli to complete 2,500 T20i runs....!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/mqLY4igdY9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024
रवि बिश्नोई
इस मैच में जहां गेंदबाजों को लगातार रन पड़ रहे थे, वहां पर रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। उन्होंने पहला ओवर मेडेन भी किया था। वहीं, उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रवि बिश्नोई पहली बार इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे थे।
Spinners in action 🔥
Washington Sundar & Ravi Bishnoi strike in quick succession 👌👌
Bangladesh 77/3 after 8 overs
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yJYdqyuQc2
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024