गेमिंग ऐप को प्रमोट करने पर जमकर ट्रोल हुए गौतम गंभीर, फैंस बोले- आपको ऐसा करना सूट नहीं करता
Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंटेसी क्रिकेट ऐप का प्रमोशन करने पर फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। भारत-बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में होने वाले तीसरे मैच से पहले गंभीर ने रियल 11 के लिए एक एड पोस्ट किया। उनके ऐसा करने के कुछ मिनटों के भीतर ही उन्हें 'गेमिंग ऐप' का प्रचार करने पर फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
गंभीर ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, 'उम्मीद है कि भारत टी-20 में भी बांग्लादेश के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखेगा। रियल11ऑफिशियल के साथ तीन मैचों की सीरीज का लुत्फ उठाएं। हां/नहीं में अपनी राय साझा करें और तुरंत नकद पुरस्कार प्राप्त करें।'
Hopefully, India will continue their domination against Bangladesh in T20Is as well. Enjoy the three-match series with @Real11official. Share your opinion in a Yes/No and avail instant cash rewards.
Download Link - https://t.co/jFv1ZXcBhp
Signup Code- GAMBHIR & GET ₹100 pic.twitter.com/SFmrSCsQCt— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 12, 2024
यहां देखें गंभीर की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शंस
Hypocritical Nevla 🤡
Promoting Betting apps after giving gyan in interviews.
— 🤍✍ (@imAnthoni_) October 12, 2024
Source- Indian Express 🙂 pic.twitter.com/JI9VBBdZGP
— Archer (@poserarcher) October 12, 2024
I know the @BCCI gets a lot of money from these betting apps, but the active cricketers/coaches need to take a moral stand and not promote such products. Also, a man, like Gambhir, who wants to stand up for the right reasons should refrain from doing such things. Chaddi Baniyan…
— Dr. Devashish Palkar (@psychidiaries) October 12, 2024
Isn’t it hilarious how Gautam Gambhir lectures us about the dangers of tobacco ads, but then he’s promoting a betting app? Where’s the integrity? Where’s the goodwill for the youth? It’s like the more someone lectures, the more they’re just after that cash!
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 12, 2024
यह भी पढ़ें: एक बार फिर एमएस धोनी ने बदला अपना लुक, तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचा रहे भौकाल
नहीं सोचा था कि कोई क्रिकेटर ऐसा करेगा- गंभीर
फैंस का कहना है कि गंभीर पहले उन क्रिकेटर की आलोचना किया करते थे जो बेटिंग एप या पान मसाला का एड करते थे, लेकिन अब वो खुद ऐसा कर रहे हैं। न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई क्रिकेटर पान मसाला का एड करेगा। यह काफी निराशाजनक है। इसलिए मैं कहता हूं कि अपने रोल मॉडल को सावधानी से चुनें। वे क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं. किसी की पहचान उसके नाम से नहीं, बल्कि उसके काम से होती है। करोड़ों बच्चे आपको देख रहे हैं। पैसा इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि आप आखिर में पान मसाला का एड करना शुरू कर दें। पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।'
हैदराबाद में खेला जाएगा तीसरा मैच
बता दें कि हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और उम्मीद है कि वह बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर देगा। यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल में ‘फेक इंजरी’ पर ऋषभ पंत का खुलासा, रोहित शर्मा ने बताई थी जीत की वजह