IND vs BAN: प्रैक्टिस मैच में अक्षर पटेल ने छुड़ाए विराट के पसीने, अश्विन ने भी कर दी हालत खराब
India vs Bangladesh Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। 27 सितंबर से शुरू हो रहे इस टेस्ट में जीत दर्ज करके टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी, जबकि मेहमान टीम की नजरें सीरीज बराबर करने पर हैं। बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इकट्ठे हुए, जहां उन्होंने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। यहां सबकी निगाहें विराट कोहली पर थीं, जो अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट यहां जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए।
ये भी पढ़ें;- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड
अक्षर ने विराट को किया क्लीन बोल्ड
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली नेट्स में कई बार आउट हुए और स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते रहे। विराट को अक्षर पटेल के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, जहां लेफ्ट आर्म स्पिनर ने उन्हें एक बार क्लीन बोल्ड भी कर दिया। चूंकि कानपुर की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होंगी, इसलिए कोहली ने भारत के सभी प्रमुख स्पिनरों के सामने प्रैक्टिस की।
Virat Kohli's spin vulnerability exposed again as Axar Patel cleans him up in nets
Read: https://t.co/lW3aWAEhZo pic.twitter.com/dcze8jVmzV
— TOI Sports (@toisports) September 25, 2024
IND vs BAN: Virat Kohli's batting struggle continues, falls to R Ashwin, Jasprit Bumrah, Axar Patel multiple times on tough day out in netshttps://t.co/CUDlGhf10b pic.twitter.com/sWyDwTHUCl
— Sports Tak (@sports_tak) September 25, 2024
विराट को अश्विन ने भी किया आउट
विराट ने प्रैक्टिस के दौरान कुछ डिफेंसिव शॉट भी खेले, साथ ही जब उन्होंने आक्रामक स्ट्रोक खेले तो यहां अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। विराट अक्षर की गेंद को पढ़ नहीं सके, जिससे उनका मिडिल स्टंप्स उड़ गया। कोहली की टेंशन यहीं नहीं खत्म हुई क्योंकि कुछ मिनटों बार आर अश्विन ने भी उन्हें आउट कर दिया। इस तरह से कोहली का नेट सेशन खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें;- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड