Mahendra Pratap Singh: कभी गौतम गंभीर का विकेट लेकर मचाया था तहलका, अब कानपुर टेस्ट मैच में संभाल रहे हैं टीम की सुरक्षा
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में हो रहा है। इस मैच में सुरक्षा की जिम्मेदारी हमीरपुर में अपराध शाखा के निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के हाथों में हैं। लेकिन महेंद्र प्रताप सिंह के लिए क्रिकेट नया नहीं है। उनके पास एक पुराने अखबार की फोटो थी। इस फोटो में एक युवा स्पिनर गौतम गंभीर के विकेट का जश्न मनाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो की तरफ इशारा करते हुए महेंद्र प्रताप सिंह स्पोर्टस्टार को मुस्कुराते हुए बताते हैं, वो गेंदबाज वहीं हैं।
शीश महल कप में किया था ये धमाल
यह तस्वीर अप्रैल 2006 की है। जब लखनऊ के प्रतिष्ठित स्थानीय टूर्नामेंटों में से एक शीश महल कप में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम का सामना सहारा इंडिया टीम से हुआ था। इस मैच में उन्होंने गंभीर और जोगिंदर शर्मा के विकेट लिए थे। इस मैच को लेकर उन्होंने बताया, "मुकाबले के बाद गंभीर मेरे पास आए और मेरी तारीफ की। उन्होंने मुझे खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन जिंदगी ने कुछ और ही सोच रखा था।"
— Ashutosh Singh (@ashupratap18) September 29, 2024
नहीं हुई है गंभीर से मुलाकात
संयोगवश, गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं और जब से टीम कानपुर पहुंची है, हमीरपुर में अपराध शाखा के निरीक्षक सिंह उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जब उनसे पूछा गया क्या उनकी मुलाकात गौतम गंभीर से हुई है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे यकीन है कि मैं उन्हें याद नहीं होंगा। लेकिन शीश महल कप में उनका विकेट हमेशा मेरे लिए कीमती रहेगा।"
— Ashutosh Singh (@ashupratap18) September 29, 2024
नहीं मिली थी UP की टीम में जगह
प्रयागराज से आने वाले महेंद्र प्रताप सिंह तीन सीजन तक उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी की संभावित खिलाड़ियों की सूची में थे लेकिन वो टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने बताया कि - 2005-06, 2006-07, 2009-11 तक उन्हें संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।