IND vs BAN: बांग्लादेश के 'बुमराह' से टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, पाकिस्तान के उड़ा चुका है होश
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। फैंस इस समय बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बांग्लादेश ने हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश के स्पिनर्स से बचकर रहने की जरूरत है। हालांकि बांग्लादेश के एक युवा तेज गेंदबाज भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इस तेज गेंदबाज का नाम है नाहिद राणा।
जानें कौन हैं नाहिद राणा
बांग्लादेश के इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अभी तक अपने करियर में सिर्फ 3 ही मैच खेलें हैं। लेकिन इतने कम समय में भी उन्होंने अपनी पहचान बना ली है। उनकी सबसे खास बात ये है कि वो उन्हें बुमराह विकेट टेकिंग गेंदबाज माना जा रहा है। उनकी हाइट 6.3 फीट है और वो लगातर 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। हाइट ज्यादा होने की वजह से उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस भी मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा दिक्कत होती है।
Bangladesh's pace sensation Nahid Rana, feels he is ready to face a star-studded India team.#NahidRana #INDvBAN #Tests #BangladeshCricket #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/NAoZsKH8R6
— InsideSport (@InsideSportIND) September 10, 2024
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने 32 गेंद में ठोका तूफानी शतक, 17 छक्के लगाकर उधेड़ दी गेंद, देखें वीडियो
बाबर और रिजवान को किया परेशान
पाकिस्तान के खिलाफ नाहिद राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 44 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी रफ्तार से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को को भी परेशान किया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने रिजवान को आउट किया था। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने बाबर आजम को आउट किया था।
𝐁𝐚𝐧𝐠𝐥𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡'𝐬 𝐩𝐚𝐜𝐞 𝐬𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐍𝐚𝐡𝐢𝐝 𝐑𝐚𝐧𝐚, 𝐟𝐞𝐞𝐥𝐬 𝐡𝐞 𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐭𝐨 𝐟𝐚𝐜𝐞 𝐚 𝐬𝐭𝐚𝐫-𝐬𝐭𝐮𝐝𝐝𝐞𝐝 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐭𝐞𝐚𝐦.#𝐍𝐚𝐡𝐢𝐝𝐑𝐚𝐧𝐚 #𝐈𝐍𝐃𝐯𝐁𝐀𝐍 #𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 #𝐁𝐚𝐧𝐠𝐥𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 pic.twitter.com/vV0URwIDUm
— THE KNIGHT RIDERS EXTRA (@KNIGHTS_EXTRA) September 11, 2024
जानें कैसा रहा है सफर
उनका जन्म बांग्लादेश के चपई नवाबगंज में 2 अक्टूबर 2002 को हुआ था। उन्होंने 18 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 21 आल की उम्र में ही बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 मैचों में 74 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 मैचों में 26 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: क्या विनेश फोगाट ने छिपाया सच? पेरिस में केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्वे ने किया बड़ा खुलासा