IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश बनी 'विलेन', 9 साल बाद हुआ ये कारनामा
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश और खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया था। इस टेस्ट मैच का पहला दिन भी बारिश और खराब रोशनी की वजह से प्रभावित रहा था। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही मैच हो सका था।
टीम इंडिया के लिए यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से काफी ज्यादा अहम है। ऐसे में अगर ये टेस्ट मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका होगा। वहीं, 9 साल के बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया घर पर टेस्ट मैच खेल रही हैं और पूरे दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया हो।
2015 में हुआ था आखिरी बार ऐसा
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2015 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेल हो रही थी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में पहले दिन बारिश नहीं हुई थी। लेकिन इसके बाद चार दिन लगातार बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। वहीं, अब 9 साल के बाद ठीक वैसे ही हुआ है।
2nd Test : Ind Vs Ban#Kanpurtest pic.twitter.com/tavCvwPeMk
— Manas Tripathi (@Manasmani_tripa) September 28, 2024
उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही दिन 214 रनों पर ही सिमट गई थी। वहीं, टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद बारिश विलेन बन गई और मैच नहीं हो सका। बारिश की वजह से ये मैच ड्रॉ हुआ था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका।
बांग्लादेश ने बनाए 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन
कानपुर टेस्ट मैच में अभी तक बांग्लादेश ने 35 ओवर्स के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने जाकिर हसन, शदमन इस्लाम और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का विकेट गंवा दिया है। भारत के लिए अभी तक आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया है।
#KanpurTest made me realize how Afghanistan and New Zealand fans must have felt 🥲 when their entire test match got canceled#KanpurTest #INDvsBAN pic.twitter.com/mSKJ22oBN0
— nitin dubey (@mdmaxxN) September 28, 2024