भारत के साथ मैच खेलने से पहले ही बांग्लादेश के कोच को इस बात का सताने लगा डर, सामने आया रिएक्शन
IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम की धड़कनें तेज हो गई हैं। टीम के हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता है कि पिच किस तरह होगी और ये स्पिनर को किस तरह से और कब मदद प्रदान करेगी। बांग्लादेश के हेड कोच के चेहरे पर पिच को लेकर चिंता साफतौर पर नजर आई।
भारत के खिलाफ खेलना सबसे बड़ी चुनौती
पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से रौंद कर भारत के दौरे पर आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलना है। इस बीच श्रीलंका के कोच हथुरूसिंघा ने कहा कि उनकी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलने के लिए उत्साहित है। भारत आकर खेलना आजकल सबसे बड़ी चुनौती है। सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलने से आपको हमेशा यह अहसास होता है कि आप कहां खड़े हैं।
Bangladesh head coach Chandika Hathurusingha on playing against India
📷: BCCI#RohitSharma #INDvBAN #BANvIND #TeamIndia #IndianCricketTeam #TestCricket pic.twitter.com/2ju30RowQE
— SportsTiger (@The_SportsTiger) September 17, 2024
क्या बोले बांग्लादेश टीम के कोच
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने कहा कि चेपक की पिच स्पोर्टिंग विकेट की तरह दिखती है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह स्पिनरों को कब मदद देना शुरू करेगी। इस समय यहां एक खेल के अनुकूल विकेट लग रहा है। लेकिन उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को देखते हुए, यह पहले दिन से ही बदल सकता है। हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि यह कब से टर्न लेना शुरू करेगा। उम्मीद है कि लाल मिट्टी की पिच दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। क्योंकि, पिच पर उछाल अच्छी तरह से होगी।
Practice session #Virat #ViratKohli𓃵 #virtakohli #KingKohli #INDvsBAN pic.twitter.com/dlaxoq5Mgg
— Sarthak (@sarthi573) September 18, 2024
क्यूरेटर ने पिच को लेकर क्या कहा
एक अनुभवी क्यूरेटर ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से चेन्नई में बहुत गर्मी पड़ रही है। तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। हालांकि, पिच पर पर्याप्त पानी पड़ रहा है। लेकिन गर्मी बढ़ने के कारण पिच खराब हो सकती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों को इसमें मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इसी वजह से भारतीय बल्लेबाज भी टर्निंग बॉल का अभ्यास कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब