Team India आज इतिहास रचने की ओर, 92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
इतिहास रचने की ओर टीम इंडिया
Bad light brings an end to the day's play.
Bangladesh 158/4, need 357 runs more.
See you tomorrow for Day 4 action 👋
Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7JWYRHXQuY
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ये कारनामा
टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें
भारत से पहले दुनिया की चार टीमों ने ये कारनामा किया है। इस मामले में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया है, जिसने कुल 866 मैच खेले हैं और इसमें उसने 414 मैच जीते हैं, जबकि 232 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने 1077 मैचों में 397 मैच जीते हैं और 325 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने अब तक कुल 466 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उसने 179 मैच में जीत और 161 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, चौथे स्थान पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम है, जिसने 458 टेस्ट मैच में 148 मैच जीते हैं और 144 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Legends League 2024: आखिरी ओवर में इरफान ने धारदार गेंदबाजी से पलट दिया मैच का पासा, रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत