whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कितने रुपये में मिल रहा है भारत-बांग्लादेश के मैच का टिकट? जानें कैसे कर सकेंगे बुक

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट क्रिकेट सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जिसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी कीमत अलग-अलग वर्ग के हिसाब से तय की गई है। 
09:45 AM Sep 10, 2024 IST | mashahid abbas
कितने रुपये में मिल रहा है भारत बांग्लादेश के मैच का टिकट  जानें कैसे कर सकेंगे बुक
Team India

IND vs BAN Test Cricket Series: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान पर उतरने जा रही है। टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच का टीम इंडिया के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में कई फैंस स्टेडियम में जाकर ये मैच देखने को उत्सुक हैं। हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं कि आखिर स्टेडियम में मैच कैसे देखा जा सकता है और इस मैच के लिए टिकट की दर क्या निर्धारित की गई है।

Advertisement

एक हजार रुपये में मिल रहा है टिकट 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। टिकट की सबसे कम कीमत 1 हजार रुपये रखी गई है। जबकि अधिकतम प्राइस 15 हजार रुपये तक की है। 15 हजार रुपये का प्रीमियम टिकट होगा, जिसमें खाने की भी  व्यवस्था दी गई है।

ये भी पढ़ें: ये है इंटरनेशनल T20 की सबसे फिसड्डी टीम! आज तक नहीं छू पाई 100 का स्कोर

Advertisement

कैसे ले सकेंगे टिकट 

भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। टिकट कैसे बुक किया जा सकेगा, इसकी जानकारी हम आपको क्रम से उपलब्ध करा रहे हैं।

Advertisement

  • टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप सर्च बार में जाएं और IDFC  लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद भारत-बांग्लादेश फर्स्ट मैच के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद टिकट खरीदने का ऑप्शन सामने आएगा, जहां आप BUY NOW पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप स्टेडियम में अपनी पसंदीदा स्थान की सीट को चुन सकते हैंं।
  • सीट का चयन करने के बाद ही आप टिकटों की संख्या और सीट नंबर चुन सकते हैं।
  • टिकट की कीमत 1 हजार, 1250, 2000, 5000, 10 हजार और 15 हजार रुपये तक की हैं।
  • टिकटों की संख्या और स्थान चुनने के बाद उसे CART में एड करने का ऑप्शन आएगा।
  • इसके बाद अपने बुकिंग का स्टेटस देखें और विवरण की जांच करें।
  • अब आप Paytm, UPI, Card Payment, Net Banking या EMI के माध्यम से पेमेंट कर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ये भारतीय दिग्गज बांग्लादेश के खिलाफ मारेगा दोहरा शतक

ये भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो