whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना ये रिकॉर्ड, बना दिया इतिहास

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर पाए। वो 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 51 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
08:52 PM Sep 20, 2024 IST | Ashutosh Singh
ind vs ban  यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना ये रिकॉर्ड  बना दिया इतिहास

IND vs BAN: चेन्नई के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज के आगे नहीं टिक पाए और पूरी टीम सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

तोड़ा सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो करियर की शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर 51 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सुनील गावस्कर ने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए थे। उन्होंने ये कारनामा 1973 में किया था। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में अभी तक 1094 रन बना दिए हैं। इसी के साथ वो सुनील गावस्कर से आगे निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची ये टीम, अब इन दो टीमों में होगी टक्कर 

Advertisement

Advertisement

पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)1446
एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)1125
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)1102
यशस्वी जायसवाल (भारत)1094
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)1088

कुछ ऐसा रहा है यशस्वी जायसवाल का करियर

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू 2023 में किया था। तब से उन्होंने अभी तक टेस्ट में 10 मैचों में 1094 रन बनाए हैं। अपने दस टेस्ट मैचों में तीन शतक बना दिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 712 रन बनाए थे। वहीं, अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 723 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए है।

ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं आरव महाजन? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरा रोमांच, USN को दिलाई धमाकेदार जीत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो