टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से दिया जा सकता है आराम
IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की ऐंठन से जूझ रहे हैं। इसी वजह से वो सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इसी बीच उनकी वापसी का इंतजार कर रहे फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड की सीरीज में दिया जा सकता है आराम
पीटीआई के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह अत्यधिक कार्यभार के कारण चोटिल हुए हैं। ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश में लगी हुई है कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाए। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी हद तक बुमराह की मौजूदगी पर निर्भर करेगा।
View this post on Instagram
चोट को लेकर नहीं हो पाया है अंदाज
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पीठ की ऐंठन का ग्रेड अभी तक पता नहीं चला है। अगर उनकी चोट ग्रेड एक श्रेणी में है तो उन्हें वापसी में तीन हफ्ते लगेंगे। वहीं, अगर ग्रेड 2 की चोट लगी है तो इससे उबरने में उन्हें 6 हफ्ते लगेंगे। ग्रेड 3 की चोट होने पर उन्हें तीन महीने के आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है।
बता दें कि भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर सकती है। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
टी20 सीरीज का शेड्यूल:
- 22 जनवरी: पहला टी20, कोलकाता
- 25 जनवरी: दूसरा टी20, चेन्नई
- 28 जनवरी: तीसरा टी20, राजकोट
- 31 जनवरी: चौथा टी20, पुणे
- 2 फरवरी: पांचवां टी20, मुंबई
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 6 फरवरी: पहला वनडे, नागपुर
- 9 फरवरी: दूसरा वनडे, कटक
- 12 फरवरी: तीसरा वनडे, अहमदाबाद