whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा अपडेट आया सामने, रोहित शर्मा सहित इन 3 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

IND vs ENG: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
04:54 PM Dec 31, 2024 IST | Ashutosh Singh
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा अपडेट आया सामने  रोहित शर्मा सहित इन 3 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

IND vs ENG: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Advertisement

इस वजह से दिया जा सकता है आराम

स्पोर्ट्स तक की खबर के अनुसार, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का नहीं हिस्सा होंगे। इसके अलावा बुमराह टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी रोहित, विराट और बुमराह को लेकर आधिकारिक अपडेट आना बाकी है।

Advertisement

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम आखिरी बार वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएगी। ऐसे में टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट से पहले युवा खिलाड़ियों को अजमाने को मौका होगा।

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। ये आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलगा। वहीं, अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है तो फाइनल मुकाबला भी दुबई में होगा।

इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने दो ग्रुप में टीमों को बांटा है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। ग्रुप बी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो