whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने किया ऋषभ पंत को याद, अंग्रेज बल्लेबाज के बयान पर दिया मुंहतोड़ जवाब

India vs England 5th Test: धर्मशाला टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बेन डकेट के बैजबॉल वाले बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने ऋषभ पंत को याद किया। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अभी तक मौजूदा सीरीज में पूरी तरह बैजबॉल फ्लॉप होता दिखा है।
04:25 PM Mar 06, 2024 IST | Priyam Sinha

India vs England 5th Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से दूसरी टीमों के बल्लेबाज खेलते हैं उसका क्रेडिट उनकी टीम को मिलना चाहिए। अब धर्मशाला टेस्ट में होने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के एक सवाल का जवाब दिया और ऋषभ पंत को याद किया। उनका यह जवाब इतना जोरदार था जिसका शायद अंग्रेज खिलाड़ियों के पास कोई भी जवाब नहीं होगा।

Advertisement

क्या बोले रोहित शर्मा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता बैजबॉल क्या होता है। वह ऋषभ पंत को याद करते हुए बोले,'हमारी टीम में एक खिलाड़ी था जिसका नाम ऋषभ पंत है वो इसी तरह खेला करता था। शायद बेन डकेट ने उन्हें इस तरह नहीं खेलते देखा होगा।' गौरतलब है कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं। उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उनकी वापसी नहीं हुई है अभी मगर फैंस तो उन्हें याद ही करते हैं। उसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें याद किया है।

Advertisement

इंग्लैंड का बैजबॉल हुआ फ्लॉप

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बैजबॉल क्रिकेट जो पिछले दो साल से दिख रहा था, भारतीय दौरे पर फ्लॉप साबित हुआ है। हैदराबाद टेस्ट में टीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची टेस्ट में लगातार तीन जीत के बाद भारत ने सीरीज कब्जा ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है और 2012 के बाद लगातार अपने घर पर अजेय है।

Advertisement

भारत के पास अजेय बढ़त

अगर मौजूदा सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। रांची टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा किया था। अब धर्मशाला में जीत के साथ टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन को और मजबूत करना चाहेगी। अभी टीम इंडिया टॉप पर काबिज है। अगर धर्मशाला टेस्ट में जीत मिलती है तो टीम अपनी पोजीशन को मजबूत कर लेगी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Free Live Streaming: फैंस के लिए गुड न्यूज, फ्री में देख पाएंगे मैच; कब, कहां और कैसे

यह भी पढ़ें- ICC Ranking: यशस्वी जायसवाल ने टॉप 10 में बनाई जगह, बिना खेले विराट कोहली को हुआ फायदा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो