IND vs NZ: मुंबई में बारिश फेरेगी टीम इंडिया की जीत के अरमानों पर पानी? तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IND vs NZ 3rd Test Weather Forecast: वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त लेने के बाद भारतीय स्पिनर्स ने दूसरी इनिंग में कीवी टीम का हाल बेहाल कर दिया है। 171 के स्कोर पर न्यूजीलैंड अपने 9 विकेट गंवा चुकी है और टीम के पास कुल 143 रन की लीड है। मुंबई टेस्ट के पहले दो दिन बारिश ने किसी भी तरह की कोई खलल नहीं डाली है। आइए आपको बताते हैं क्या तीसरे दिन बदलेगा मुंबई के मौसम का मिजाज या फिर इंद्रे देव नहीं बनेंगे रोमांचक मैच में रोड़ा।
कैसा रहेगा तीसरे दिन मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। हालांकि, टेस्ट के तीसरे दिन के रोमांच में बारिश किसी भी तरह से विलेन साबित नहीं होगी। वानखेड़े में पूरे दिन तेज धूप खिली रहने की उम्मीद है। यानी इंद्रे देव जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम की राह में रोड़ा नहीं बनेंगे। एक्यूवेदर के हिसाब से पूरे दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है।
Stumps on Day 2 in Mumbai!
A fine bowling display from #TeamIndia as New Zealand reach 171/9 in the 2nd innings.
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard - https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zJcPNgGWuJ
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
भारतीय स्पिनर्स ने कसा शिकंजा
पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त लेने के बाद भारतीय स्पिनर्स ने अपनी घूमती गेंदों पर कीवी बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया। पहली इनिंग में 5 विकेट चटकाने वाले रविंद्र जडेजा का जादू दूसरी पारी में भी सिर चढकर बोल रहा है। जड्डू अब तक न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। इस बार जडेजा का दूसरे छोर से आर अश्विन साथ निभा रहे हैं और उनकी झोली में भी 3 विकेट आ चुके हैं। 171 के स्कोर पर 9 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड बुरी तरह से संघर्ष कर रही है।
सुंदर की पारी ने दिलाई बढ़त
न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 235 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम 263 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते टीम इंडिया 28 रन की लीड लेने में सफल रही। दबाव में शुभमन गिल ने शनदार बैटिंग की और 90 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 60 रन की इनिंग में फैन्स का खूब मनोरंजन किया।