IND vs NZ: समझ के परे है टीम इंडिया का मैनेजमेंट! 63.33 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को भी नहीं मिलती है प्लेइंग XI में जगह
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इसी के साथ कीवी टीम ऐसी टीम बन गई है जिसने भारत का उसकी ही धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया लगातार एक अच्छे नंबर 5 के बल्लेबाज की तलाश करती रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने 63 की औसत से रन बना रहे एक बल्लेबाज को मौका नहीं दिया।
'नहीं मिल रही है प्लेइंग XI जगह'
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में 104 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।
इसके अलावा रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। ध्रुव जुरेल की इस पारी ने भारत को संकट से बाहर निकाला था और जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
इस मैच में ध्रुव जुरेल ने साबित किया था कि वो निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ भी टीम को संकट से निकाल सकते हैं। इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने आकाशदीप के साथ मिलकर 40 रन जोड़े थे। ध्रुव जुरेल ने आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 14 रन जोड़े थे।
एक बल्लेबाज के रूप में खुद को किया है साबित
टीम इंडिया में इस समय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत मौजूद हैं। लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने खुद को साबित किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच की 26 पारियों में 46.73 की औसत से 1075 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, उन्होंने एक दोहरा शतक भी बनाया है।