IND vs NZ: भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड! 19 साल बाद हुआ बड़ा उलटफेर
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। हालांकि इस हार के बाद भारतीय टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। इससे पहले भारतीय टीम के नाम 19 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।
भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
पहली पारी में 46 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में वापसी की थी और 462 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को मैच के पांचवें दिन हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर 462 रन का विशाल स्कोर बना कर भी हार गई। ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम 462 रन बनाने के बाद भी हार गई। इससे पहले साल 2005 में ऐसा हुआ था, जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 449 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब 19 साल बाद बड़ा उलटफेर हुआ है।
KL Rahul touching the Bengaluru pitch after the match. pic.twitter.com/csCJJoy8m3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2024
भारत के लिए घरेलू हार में सर्वाधिक पारी का स्कोर
462 Vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
449 Vs पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2005
436 Vs इंग्लैंड, हैदराबाद, 2024
424 Vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 1998
412 Vs इंग्लैंड, चेन्नई, 1985
न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए थे। वहीं अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 402 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रचिन रवींद्र ने 157 गेंदों में 134 रन बनाए थे। वहीं भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और सरफराज खान की 150 और ऋषभ पंत की 99 रनों की पारी के बदौलत 462 रन बनाए थे। वहीं 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 8 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: बाबर- शाहीन को एक और बड़ा झटका! PCB कर सकती है बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: एक हार से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट